गाजियाबाद में नहीं थम रहा अपराध
जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है
गाजियाबाद। जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में गुरुवार को चार जगह चली गोलियों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को गाजियाबाद के मसूरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के पास एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली है। गले पर कुछ निशान पाए गए हैं। शक है कि ड्राइवर की हत्या गला रेत कर की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई। मृतक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है । जो दिल्ली का रहने वाला है।
गौरतलब है कि गुरुवार को दिनदहाड़े गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाम के समय मुरादनगर इलाके में भी एक शख्स को गोली मार दी गई थी और यही नहीं रात होते-होते खोड़ा इलाके में भी एक शख्स पर फायर किया गया। रात के वक्त ही शालीमार गार्डन में भी एक व्यापारी को दो गोलियां मारी गई। जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जिसके बाद शुक्रवार सुबह थाना मसूरी इलाके में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त दिल्ली निवासी प्रदीप के रुप में की। प्रदीप नाम के शख्स की लाश थाना मसूरी इलाके में मिली है और हत्या की आशंका बताई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के पास लाश ट्रक के पास मिली है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की कानून व्यवस्था को आखिर क्या हो गया है। यहां बदमाश क्यों बेलगाम हो गए हैं। यहां आए दिन लगातार वारदातें क्यों हो रही है। इतनी वारदात होने के बाद भी अब तक पुलिस के पास किसी भी वारदात में सुराग के नाम पर हाथ खाली नजर आ रहे हैं। साथ ही जनपद में रहने वाले लोग खौफजदा हैं।


