यूपी में अपराध नियंत्रण की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर : योगी
एनसीआरबी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 31,32,954 अपराध पंजीकृत हुए जिनमें से 3,42,355 उत्तर प्रदेश में घटित हुए जो कि देश में ऐसे पंजीकृत अपराधों का 10.92 प्रतिशत है

लखनऊ। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आक्रामक विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद अपराध नियंत्रण के मामले में अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में हालात कहीं बेहतर हैं।
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शनिवार को सदन को संबोधित करते हुये श्री योगी ने एनसीआरबी से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुये कहा कि डकैती,अपहरण,बलात्कार,लूट समेत अन्य आपराधिक वारदातों में पिछले तीन साल में प्रभावी अंकुश लगा है।
मुख्यमंत्री के व्यक्तव्य के बाद शाम को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे विशाल राज्य उत्तर प्रदेश में घटित अपराधों की तुलना बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से नहीं की जा सकती। जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में अपराध नियंत्रण की स्थिति बेहतर है।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि राज्यों के बीच अपराधों की स्थिति की तुलना करने में अपराध के कुल आकड़ों का प्रयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा क्राइम रेट का प्रयोग किये जाने की बात कही गयी है।
एनसीआरबी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 31,32,954 अपराध पंजीकृत हुए जिनमें से 3,42,355 उत्तर प्रदेश में घटित हुए जो कि देश में ऐसे पंजीकृत अपराधों का 10.92 प्रतिशत है, जबकि जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश की आबादी देश की आबादी का 16.85 प्रतिशत है।
प्रवक्ता ने बताया कि आंकडों के अनुसार वर्ष-2018 में विभिन्न अपराध शीर्षकों में देश के 28 राज्य एवं नौ केन्द्र शासित प्रदेश कुल 37 प्रदेशों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति डकैती में 31वां, लूट में 20वां, हत्या में 26वां, हत्या के प्रयास में 21वां, नकबजनी में 32वां, बलात्कार में 24वां, शीलभंग में 14वां, पाॅक्सों अधिनियम के अपराधों में 23वाॅ, महिला सम्बन्धी अपराधाें में 15वां एवं कुल अपराधों में 24वां स्थान है।
उन्होने बताया कि डकैती में 31वें स्थान से तात्पर्य यह है कि देश में 30 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में डकैती की क्राइम रेट उत्तर प्रदेश से अधिक है इसी प्रकार लूट में 20वें स्थान से तात्पर्य यह है कि देश में 19 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में लूट की क्राइम रेट उत्तर प्रदेश से अधिक है।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एनसीआरबी द्वारा जारी रिर्पोट 2018 के अनुसार पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही एवं अपराधियों को सजा दिलाये जाने में उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों से काफी बेहतर है। स्पष्ट है कि सरकार के निरन्तर प्रयासों द्वारा जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
उन्होने बताया कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति का यह सुखद परिणाम रहा है कि अब यूपी का नौजवान अपराध का रास्ता छोड़कर पुलिस तथा अन्य भर्तियों में अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का समावेश कर रहे हैं। यूपी से बाहर पलायन कर गये नौजवान हजारों की संख्या में यहाँ वापस आ कर रोजगार कर रहे हैं या खुद का व्यवसाय कर रहे हैं।


