अपराध शाखा ने तीन लुटेरों को दबोचा
गत दिनों पहले हुई लूट को जिला अपराध शाखा ने सुलझाने को दावा किया है। पुलिस ने इस मामलें में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है
फरीदाबाद। गत दिनों पहले हुई लूट को जिला अपराध शाखा ने सुलझाने को दावा किया है। पुलिस ने इस मामलें में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बाईपास रोड पर बड़ौली पुल के पास स्थित नवीन यूल्स के मैनेजर से 1.53 लाख रुपये की लूट, पंप के पूर्व बाउंसर यशपाल ने करवाई थी।
16 अप्रैल की रात हुई लूट यशपाल की बुआ के बेटे सुमित, साथी दीपक और सलमान ने की थी। सीआईए डीएलएफ ने वारदात का खुलासा करते हुए लूट में शामिल सलमान और दीपक को गिरफ्तार किया है, सुमित लूट के एक मामले में हाथरस(यूपी) में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस उसे प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
वारदात का मास्टरमाइंड यशपाल अभी फरार है। मालूम हो कि 16 अप्रेल की रात दो हथियारबंद बदमाशों ने नवीन यूल्स के असिस्टेंट मैनेजर जीतेंद्र को उस समय लूट लिया था जब वह दिन भर का कैश कलेक्शन लेकर कार्यालय में रखने जा रहा था। पुलिया की तरफ से पैदल आए दो बदमाशों ने जीतेंद्र को लात मार कर गिरा दिया और 1.53 लाख रुपयों से भरा झोला छीनने लगे थे।


