भाजपा के कार्यकाल में बालिकाओं और महिलाओं संबंधी अपराध बढ़े हैं : चतुर्वेदी
तेरह सालों में अठासी हजार से अधिक बच्चे अपराधियों का शिकार हुए हैं

भोपाल । कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में बालिकाओं और महिलाओं संबंधी अपराध बढ़े हैं।
श्रीमती चतुर्वेदी ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के हित में अनेक कदम उठाने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत इससे अलग है। उनका कहना है कि श्री चौहान के कार्यकाल में कुल दो लाख 41 हजार महिलाएं अपराधियों का शिकार हुयी हैं। वहीं इन अपराधों में सजा का प्रतिशत मात्र 27 फीसदी है। इसका आशय यह है कि लगभग 70 प्रतिशत मामलों में आरोपी दोषमुक्त हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाएं ही नहीं बल्कि राज्य में बच्चों से संबंधित अपराध भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। तेरह सालों में अठासी हजार से अधिक बच्चे अपराधियों का शिकार हुए हैं। तेइस हजार से अधिक बच्चे अपहरणकर्ताओं की गिरफ्त में आए हैं। बच्चों से दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हुए हैं। उनका कहना है कि इन हालातों के बीच देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का भविष्य कैसे संवारा जा सकता है।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि यही नहीं बच्चों और महिलाओं की तस्करी से संबंधित मामले भी काफी प्रकाश में आए हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुयी।


