इस वर्ष होली पर अपराध 64 फीसदी कम
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने ट्वीट कर जिले के लोगों से होली में मिले सहयोग पर आभार जताया है

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने ट्वीट कर जिले के लोगों से होली में मिले सहयोग पर आभार जताया है, और कहा है कि इस बार की होली में अपराधों में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है।
छत्तीसगढ़ यह पिछले दस सालों में सबसे कम है। पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने अपने मातहत अधिकारियों को होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं था। अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
एडिशनल के एक दिन पहले ही सभी थानों की पेट्रोलिंग गाड़ियों के साथ राजपत्रित अधिकारी अपने अपने वाहनों में बदमाशों को और शरारती तत्वों में दहशत और शहरवासियों के लिए होली त्यौहार पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा और चौकसी के लिए फ्लैग मार्च किया था।
पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने बताया कि होली त्यौहार पर शांति-व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता थी। शराब पीक वाहन चलाने वालों, तीन सवारी, प्रेशर हार्न आदि के खिलाफ एक पखवाड़े से अभियान चल रहा था। हमने पिछले दस साल के क्राइम रिकार्ड के अनुसार इस होली में अपराध 64 प्रतिशत तक कम किए गए।
एसपी आरिफ शेख ने अपने ट्विटर हैंडल आगे भी इसी तरह सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने रजिस्टर्ड क्राइम रिकार्ड का भी उल्लेख किया है। होली के दिन वर्ष 2017 में 48 अपराध थानों में दर्ज हुए थे। इस वर्ष 17 अपराधों के सामान्य मामले दर्ज हुए हैं।


