घौंडा में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट
घौंडा में लगातार तीसरे वर्ष आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे बाबा श्यामगिरि फ्लैश बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रीदत्त शर्मा ने किया

नई दिल्ली। घौंडा में लगातार तीसरे वर्ष आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे बाबा श्यामगिरि फ्लैश बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रीदत्त शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा।उद्घाटन अवसर पर श्रीदत्त शर्मा ने कहा, खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी र्है। इससे लोगों के बीच प्रतियोगिता की भावना भी आती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना का सम्मान करने का आह्वïान करते हुए कहा, जीत के साथ ही हमें हार को भी पूरी खेल भावना के साथ स्वीकार करना चाहिए।
प्रतियोगिता के आयोजक दीपक कुमार ने बताया, प्रतियोगिता के सभी मुकाबले वाटर पम्प हाऊस मैन गांवडी रोड डिस्पेंसरी के सामने घौंडा गांव में कराया जा रहा है। फायनल मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता को 11 हजार रुपए नकद इनाम व ट्राफी दी जाएगी। विजेता टीम एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल रॉय द्वारा दिया जाएगा। इस मौके पर गौतम विहार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हाजी मेहरदीन रंगरेज व जनरल सेकेट्री नौशाद अली सहित गणमान्य लोग भी मौजूद थे।


