क्रिकेट आस्ट्रेलिया लालच के कारण मैचों की संख्या में इजाफा कर रही है: शेन वार्न
आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैचों की संख्या को बढ़ाने को लेकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की निंदा करते हुए कहा कि बोर्ड लालच के कारण मैचो

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैचों की संख्या को बढ़ाने को लेकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की निंदा करते हुए कहा कि बोर्ड लालच के कारण मैचों की संख्या में इजाफा कर रही है।

सीए ने बिग बैश के अगले संस्करण के लिए मैचों की संख्या को 35 से बढ़ाकर 43 करने का फैसला लिया है। लीग के लिए चार नए मैदानों की भी घोषणा की गई है।

बोर्ड के इस निर्णय पर नाराजगी जाहिर करते हुए वार्न ने ट्वीट किया, "आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बोर्ड और खिलाड़ियों की बीच बराबरी की साझेदारी होनी चाहिए तभी हर किसी के बीच सहमति बन पाएगी। हो सकता है कि हमेशा सहमति नहीं बन पाए लेकिन अगर दोनों पक्ष क्रिकेट आस्ट्रेलिया की भलाई चाहेंगे तो प्रशंसक भी खुश होंगे।"
Australian Cricket should be an equal partnership between the players & the board, then everyone would be on the same page, sure they won’t always agree - but if both parties attitude is - what’s best for Australian Cricket & not themselves - then Cricket & the fans would b happy https://t.co/c4HGUonTFX
— Shane Warne (@ShaneWarne) April 20, 2018
वार्न ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि लालच में आकर ऐसे निर्णय नहीं लिए जाएंगे। बीबीएल के आगामी संस्करण में मैचों की संख्या बढ़ाना बेकार है। पैसों के लिए अधिक मैच करना सही नहीं है इससे एक बेहतरीन लीग कमजोर हो जाएगी।"
Ps And hopefully greed would then be thrown out the door too ! For example - it’s ridiculous that the BBL will have a lot more games next season & beyond - It’s a great comp & less is more should be the attitude - not let’s put more games on for $$ - diluting a wonderful product
— Shane Warne (@ShaneWarne) April 20, 2018
क्रिकइंफो के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में चैनल सेवन और फॉक्स स्पोर्ट्स ने 1.2 अरब आस्ट्रेलियाई डॉलर में अगले छह वर्षो के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रसारण अधिकार प्राप्त किए हैं।


