स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बैन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुए बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज अपना फैसला सुना दिया है
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुए बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज अपना फैसला सुना दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टीवन स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर बैन लगा दिया है।
Steve Smith and David Warner banned for one year; Cameron Bancroft banned for nine months: Cricket Australia #BallTamperingRow pic.twitter.com/JLxttF2Xf9
— ANI (@ANI) March 28, 2018
#BallTamperingScandal: #Smith, #DavidWarner handed one-year suspension
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2018
Read @ANI story | https://t.co/CLHeUU6kO9 pic.twitter.com/eKuPRzMrin
बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया है वहीं बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया है। इस बैन के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नही खेल पाएंगे।
स्मिथ और वॉर्नर के लिए सजा कड़ी करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला सुनाया है। दोनों ही खिलाड़ी अगले दो सालों तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर पाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद बीसीसीआई ने अपना फैसला सुनाते हुए स्मिथ और वॉर्नर को आईपीएल में भी बैन कर दिया है। ये दोनों खिलाड़ी इस साल के आईपीएल सीजन में नहीं खेलेंगे। आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने यह फैसला सुनाया और कहा दोनों खिलाड़ियों की जगह अन्य खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे।
The franchises will get replacements for the players as they (David Warner and Steve Smith) will not be allowed to play this year: Rajiv Shukla, IPL Commissioner pic.twitter.com/5CDRxHdSGR
— ANI (@ANI) March 28, 2018
आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीवन स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स और डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए थे और इनसे पूछताछ हुई थी। इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया था कि उन्होंने इसकी प्लानिंग की थी। इसमें स्टीवन स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर भी शामिल थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के बाद इन तीनों ही खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया और अब इन दोनों पर बैन भी लगा दिया है।




