पालना योजना से अनचाही संतान को जीवनदान मिलेगा: बाबूलाल
महिला बाल विकास विभाग ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में दो शिशु पालना केन्द्र का शुभारंभ किया
सूरजपुर। महिला बाल विकास विभाग ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में दो शिशु पालना केन्द्र का शुभारंभ किया। यह केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर और सखी वन स्टाप सेंटर खोला गया है जहां अनचाहे नवजात शिशुओं को लाकर रखने हेतु पालना रखा गया है।
जिला चिकित्सालय में शिशु पालना केन्द्र का शुभारंभ नपाध्यक्ष थलेश्वर साहू, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सीएचएमओ डॉ एसपी वैश्य, जिला कार्यालय अधिकारी मुक्तानंद खूंटे, राजेश अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, अस्तपाल अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ शशि तिर्की की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता बाबूलाल अग्रवाल एवं नपाध्यक्ष थलेश्वर साहू ने शासन की इस पालना योजना को अज्ञात एवं अनचाही संतान को जीवन दान देने वाली योजना बताया और कहा कि इस योजना से कचरे की ढेर व झाड़ियों के पीछे मिलने वाले ऐसे अज्ञात बच्चों को शासकीय गोद तो मिलेगी ही, साथ ही उन्हें संवैधानिक अधिकारों के साथ माता- पिता भी मिल सकेंगे।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ एसपी वैश्य एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुंटे ने शिशु पालना केन्द्र के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जनसामान्य से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में नवजात बच्चों को कचरे के ढेर में न फेंके बल्कि पालना में नवजात को छोड़ दे। कार्यक्रम में जेल संदर्शक प्रवेश गोयल, केन्द्र प्रशासक विनिता सिन्हा, अखिलेश सिंह, वरूण सैंराणे, जैनेन्द्र दुबे, अंजनी साहू, पावन धीवर, अनिता सिंह, हरगोविंद, बालिन्दर, कविता मण्डल, सविना मंसूरी, साबरिन फातिमा, आंदन सिंहन, शकुन्तला नायक के अलावा अन्य स्टाफ व गणमान्य उपस्थित रहे।


