Begin typing your search above and press return to search.
सदर तहसील में किसानों को मिले ऋण माफी के प्रमाण पत्र
किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र मंगलवार को सदर तहसील में वितरत किया
ग्रेटर नोएडा। किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र मंगलवार को सदर तहसील में वितरत किया। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने किसानों ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस दौरान विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता ने जो विश्वास पार्टी में व्यक्त किया है और जनप्रतिनिधि के तौर पर अपना सेवक बनने का मौका दिया, आप यकीन रखे, आपके विश्वास को कम नही होने देंगे। भ्रष्टाचार और भय मुक्त व्यवस्था देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है।
दौला रजपुरा व मंडपा के किसान नाजीम अली, रफात अली, मुस्तर खांन, कल्लू खांन व शमशाद खान ने विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह से प्रमाण पत्र हासिल कर, बेहद वहीं राजबाला व सत्यवती देवी प्रमाण पत्र लेने के बाद विधायक जेवर को आशीष देती नजर आयी।
Next Story


