क्रेडिट कार्ड हैकिंग कर 5 सितारा होटलों में ठहरने वाले को दबोचा
सोशल मीडिया पर मिले आधार कार्ड मोबाइल में दिखाकर होटलों में करता था प्रवेश

ग्रेटर नोएडा। साइबर क्राइम से संबंधित घटनाओं पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के नंबरों को हैकिंग कर फर्जीवाड़ा करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
आरोपी फर्जी आईडी इस्तेमाल कर पांच सितारा व सात सितारा होटलों में बुकिंग कर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता था। अब तक 25-30 होटलों को चूना लगा चुका है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अक्षय मगावा के रूप में हुई है।
पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चार दिन पहले क्षेत्र के पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में फर्जी तरीके से सुरेश ट्रेवल्स एजेंट बनकर क्रेडिट कार्ड से बुकिंग की थी।
बुकिंग के 60 हजार रुपए की कंन्फर्मेशन स्लिप प्राप्त होने पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसकी शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन की गई तो आरोपी के बारे में अहम सुराग मिले।
बृहस्पतिवार को अभियुक्त अक्षय मगावा मूल निवासी ग्राम गोडाबास जनपद सीकर राजस्थान को ग्रेटर नोएडा के मोजरबीयर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से क्रेडिट कार्ड को एडिट कर फर्जी आईडी इस्तेमाल कर होटलों में बुकिंग करने वाले दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युनाइटेड शॉप डॉट एसयू पर अपनी आईडी बनाकर इस साइड पर उपलब्ध कराए गए क्रेडिट कार्ड नंबर को पिकसार्ट एप्प के माध्यम से एडिट कर क्रेडिट कार्ड नंबर पर पेस्ट कर ट्रैवल एजेंट बनकर अपनी मेल आईडी से पीओएस मशीन से पेमेंट प्राप्त होने वाले वीआईपी होटलों में बुकिंग करता था।
होटलों में चैक इन के समय आरोपी व उसके दोस्त सोशल मीडिया से प्राप्त आधार कार्ड को अपने मोबाइल फोन में दिखाकर फर्जी नामों से होटलों में प्रवेश कर जाते थे। जांच में पता चला है कि अभियुक्त द्वारा अब तक 25-30 वीआईपी होटलों में बुकिंग की जा चुकी है। पुलिस अभियुक्त के साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


