सृजन घोटाला: जिलाधिकारी से पूछताछ
बिहार के भागलपुर जिले में अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) ने आज जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से पूछताछ की
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) ने आज जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से पूछताछ की।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई टीम के सदस्यों ने समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के कार्यालय जाकर उनसें करीब आधे घंटे पूछताछ की।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने जिला नजारत शाखा और जिला भू-अर्जन कार्यालय से करोड़ों रुपए सरकारी राशि की अवैध निकासी तथा इससे संबंधित कागजातों की जानकारियां ली।
इसके अलावा सीबीआई टीम ने आज लगातार दूसरे दिन जिला परिषद के प्रभारी नाजिर और एक अन्य कर्मचारी से घंटों पूछताछ कर विभागीय बैंक खातों से सरकारी राशि के जमा निकासी के बारे में जानकारी ली।
इससे पूर्व भी उक्त विभागों के कर्मचारियों से सीबीआई पूछताछ कर जानकारियां लेने के साथ ही कई दस्तावेजों को हासिल कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाले में लिप्त जिला भूअर्जन, जिला कल्याण, जिला नजारत और जिला परिषद की कई खातों से सर्वाधिक करोड़ों रुपये की सरकारी राशि की अवैध निकासी में सरकारी कर्मी, बैंक एवं सृजन की मिलीभगत सामने आई है।
इस सिलसिले में 12 से अधिक लोग सलाखों के पीछे हैं तो कई संदिग्ध अभी भी फरार चल रहे हैं। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।


