स्टार्टअप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें युवा: शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से आव्हान किया कि स्टार्टअप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें और इसमें पूँजी आदि का सहयोग दिया जायेगा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से आव्हान किया कि स्टार्टअप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें और इसमें पूँजी आदि का सहयोग दिया जायेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में स्टार्टअप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा के फ्लेगऑफ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नये विचारों के साथ कुछ नया करने की जिद्, जुनून और जज्बा रखने वालों के लिये स्टार्टअप इंडिया है।
अभियान में नये विचारों की नई राह पर चलने के लिये युवाओं को प्रेरित, प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जायेंगे। चौहान ने कहा कि लीक पर चलकर नया नहीं किया जा सकता। मध्यप्रदेश को विकास के नये आयाम तक पहुँचाने के लिये नयी राह पर चलना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार नवाचारों को क्रियान्वित करने के हर प्रयास के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करेगी। युवाओं को पूँजी आदि का पूरा सहयोग और सहायता स्टार्टअप कार्यक्रम में मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश पहले बीमारू से विकसित राज्य बनाया, फिर विकासशील अब समृद्ध राज्य बनाना है। इसमें स्टार्टअप की महती भूमिका है।
इस अवसर पर बताया गया कि स्टार्टअप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर मण्डीदीप, विदिशा, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, सागर, गुना, ग्वालियर, उज्जैन होते हुये इंदौर में सम्पन्न होगी।


