ठंडी प्रक्रिया से सड़कों को किया जा रहा गड्ढा मुक्त
नमी या आद्रता में भी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सकेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण अब हॉट मिक्सिंग प्लांट की बजाए कोल्ड मिक्सिंग प्लांट का प्रयोग कर रहा है.........
नोएडा। नमी या आद्रता में भी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सकेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण अब हॉट मिक्सिंग प्लांट की बजाए कोल्ड मिक्सिंग प्लांट का प्रयोग कर रहा है। आकार में छोटा होने के चलते इसकी क्षमता काफी ज्यादा है। पर्यावरण हितैशी होने के साथ यह एनजीटी के नियमों पर भी खरा है। इसके प्रयोग से पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं है।
इसमे निर्माण सामग्री का प्रयोग 10 से 30 डिग्री सेल्यिस पर किया जा सकता है। प्राधिकरण को 15 जून तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है। यह प्राधिकरण के लिए चुनौती है। हॉट मिक्सिंग प्लांट बंद किए जा चुके है। लिहाजा अब प्राधिकरण नई तकनीक का प्रयोग कर रहा है।
इस तकनीक को आम तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों जहा वर्षा यहा आद्रता ज्यादा होती यहा भारी भरकम रोड रोलर नहीं पहुंच पाते है प्रयोग किए जाते है। यह कोल्ड मिक्सिंग प्लांट है। बुधवार को इसकी शुरुआत की गई। पहले चरण में सेक्टर-90 से सेक्टर-137 की सड़क पर बने गड्ढों को भरकर सड़क को गड्ढा मुक्त किया गया। इस प्रक्रिया में निर्माण सामग्री गड्ढे में भरी जाती है।
इसके बाद मशीन से ठंडी प्रक्रिया द्वारा सड़क के समानान्तर किया जाता है। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में महज 20 मिनट का समय लगता है। मसलन कम समय में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सकता है। जबकि पुराने तरीके में सड़क को गड्ढा मुक्त करने के बाद उसे सुखाया जाता है।


