फडणवीस के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, उड़ान भरते वक्त हुआ हादसा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के हेलिकाॅप्टर की लातूर में हुई क्रैश लैंडिंग । इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे फड़णवीस
लातूर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के हेलिकाॅप्टर की लातूर में हुई क्रैश लैंडिंग । इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे फड़णवीस । फड़णवीस ने इस हादसे की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा की मैं और मेरी टीम पूरी तरह सुरक्षित , चिंता की कोई बात नहीं।
Our helicopter did meet with an accident in Latur but me and my team is absolutely safe and ok.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 25, 2017
Nothing to worry.
कैसे हुई दुर्घटना
हेलीकाप्टर ने फडणवीस सहित छह लोगों के साथ लातूर से उड़ान भरी थी, हवाओं की धारा में अचानक बदलाव को देखते हुए पायलट ने हेलीकाप्टर को वापस उतारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान हेलीकाप्टर बिजली के तारों से टकरा गया और जमीन पर आ गिरा।
इस हादसे में फडणवीस तथा उनके साथ यात्रा कर रहे सभी पांच व्यक्ति सुरक्षित बच गए हैं। हेलीकाप्टर लातूर के दक्षिण पूर्वी हिस्से निलांदा से दोपहर 12 बजे के करीब मुंबई के लिए रवाना हुआ था। वापस उतरते समय यह बिजली के तारों में बुरी तरह उलझ गया और तेजी से नीचे आ गिरा।
इस हादसे में हेलीकाप्टर को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन उसमें सवार किसी को भी चोट नहीं आई। ऐसा माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया और फडणवीस सहित सभी लोगों को सुरक्षित वहां से हटा लिया गया।


