दरारभरवाई -बीकानेर नहर में आई दरार को भरने का काम पूरा
पंजाब में फिरोजपुर जिला प्रशासन ने भरवाई -बीकानेर नहर में आज सुबह आई दरार को सही समय पर भर कर लोगों को नयी मुसीबत से बचा लिया

चंडीगढ़ । पंजाब में फिरोजपुर जिला प्रशासन ने भरवाई -बीकानेर नहर में आज सुबह आई दरार को सही समय पर भर कर लोगों को नयी मुसीबत से बचा लिया ।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लूथर गांव के समीप भरवाई-बीकानेर नहर में बीस फुट चौड़ी दरार पड़ने की सूचना मिली थी। जिला उपायुक्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच गए। दरार भरने का काम प्रात: साढ़े सात बजे शुरू किया गया और कुछ ही घंटों में सफलतापूर्वक पूरा कर दिया गया।
युद्ध स्तर पर दरार भरने का काम मुकम्मल करने के लिए जल स्रोत विभाग के कर्मचारियों ने बीकानेर नहर के पानी का बहाव पूर्वी नहर की तरफ मोड़ दिया। इससे पानी के दबाव को घटा कर दरार भरने का काम आसान हो गया। इस काम में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का साथ दिया।
हालांकि पानी आसपास के खेतों में भर गया लेकिन बड़ा नुकसान होने से बच गया । लोगों को फसलों के हुए नुकसान का जल्द मुआवज़ा देने का भरोसा दिया और बताया कि उपायुक्त को फसलों के नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं ।


