माकपा ने नहीं स्वीकारी ईवीएम हैक करने की चुनौती : येचुरी
मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की चुनाव आयोग की चुनौती को स्वीकार नहीं किया है.....

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की चुनाव आयोग की चुनौती को स्वीकार नहीं किया है बल्कि वह आयोग को केवल मतदान को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने का सुझाव देगी। माकपा के महासचिव सीताराम यचुरी ने आज यहां मोदी सरकार के तीन साल की समीक्षा रिपोर्ट संवाददाता सम्मेलान में जारी करने के बाद एक प्रश्न के उत्तर में यह स्पष्टीकरण दिया।
यह पूछे जाने पर कि चुनाव आयोग का कहना है कि 3 जून को ईवीएम हैक करने की चुनौती को राष्ट्रवादी कमुनिस्ट पार्टी के अलावा माकपा ने भी स्वीकार किया है ,श्री येचुरी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी तीन जून को चुनाव आयोग के हैक कार्यक्रम में जरुर भाग लेगी।
उन्होंने कहा, लेकिन हमने ईवीएम हैक करने की चुनौती को स्वीकार नहीं किया है, हम तो आयोग को यह सुझाव देंगे कि भविष्य में चुनाव पूरी तरह वीवी पैट मशीन के साथ हो और मतदान को किस तरह और सुरक्षित बनाया जा सके ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो।


