कर्नाटक में माकपा 19 सीटाें पर लड़ेंगी चुनाव
माकपा की कर्नाटक में हालांकि पकड़ मजबूत नहीं है लेकिन भाजपा की राह में रोड़ा डालने की पूरी तैयारी के साथ वह 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

मुदबिद्री। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा) की कर्नाटक में हालांकि पकड़ मजबूत नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राह में रोड़ा डालने की पूरी तैयारी के साथ वह 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और जिन सीटों पर उसके प्रत्याशी नहीं खड़े होंगे वहां वह अन्य दलों के उम्मीदवारों का सर्मथन करेगी।
पार्टी के प्रदेश सचिव जी वी श्रीरामा रेड्डी ने आज यहां यूनीवार्ता से यह बात कही। उन्होंने कहा,“ हमारी कोशिश होगी कि भाजपा के उम्मीदवार नहीं जीतें।” माकपा दक्षिण कन्नड के चार विधानसभा क्षेत्रों, मेंगलुरू उत्तर, मेंगलुरू (उल्लाल), मेंगलुरू दक्षिण और मुदबिद्री से उपने उम्मीदवार उतारेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने दक्षिण कन्नड के दो विधानसभा क्षेत्रों, मेंगलुरू दक्षिण और मुदबिद्री में अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। मेंगलुरू दक्षिण विधान सभा क्षेत्र से उसे तीन हजार 106 और मुदब्रिदी में चार हजार 244 वोट मिले थे।
पार्टी के दक्षिण कन्नड जिला प्रभारी वसंत आचारी ने कहा,“ एक राष्ट्रीय दल होने के नाते हमें चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है। इस बार पार्टी केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अन्य सीटों पर पार्टी उन प्रत्याशियों काे समर्थन करेगी जो भाजपा को हराने का दमखम रखते हैं।”
यह पूछे जाने पर कि माकपा अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को वोट देने के लिए कह रही है, आचारी ने कहा,“ यह कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे किसे वोट देते हैं ताकि भाजपा के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़े।”
यह पूछे जाने पर कि पार्टी के 19 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतारने से क्या कांग्रेस की जीत पर प्रभाव पड़ेगा, उन्होंने कहा,“ हम कांग्रेस और भाजपा दोनों के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जहां भी मौका मिलेगा भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देंगे।”
उन्होंने कहा,“ हम लगातार सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। यहां तक कि जब संघ परिवार ने दक्षिण कन्नड़ में बंद का आह्वान किया था, तब हम केरल के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने में सफल हुए थे।”माकपा ने दो माह पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी और चुनाव प्रचार जल्द शुरू कर दिया।


