फासीवादी ताकतों के खिलाफ मंच तैयार करेगी भाकपा
भाकपा का 23वीं कांग्रेस अगले वर्ष अप्रैल में आयोजित की जाएगी जिसमें देश में ‘फासीवाद की बढ़ती प्रवृत्ति’ के खिलाफ संयुक्त संघर्ष के लिए एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मंच तैयार करने पर विचार किया जाएगा

नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वीं कांग्रेस अगले वर्ष 25 से 29 अप्रैल तक केरल के कोल्लम में आयोजित की जाएगी जिसमें देश में ‘फासीवाद की बढ़ती प्रवृत्ति’ के खिलाफ संयुक्त संघर्ष के लिए एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मंच तैयार करने पर विचार -विमर्श किया जाएगा ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा )के महसचिव एस सुधाकर रेड्डी ने आज यहां जारी बयान में बताया कि पार्टी कांग्रेस में देश में सामाजिक -आर्थिक राजनीतिक घटनाक्रमों की समीक्षा की जाएगी तथा अगले तीन वर्षाें के लिए पार्टी की नीतियाें की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।
श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि देश में फासीवादी प्रवृत्ति बढ़ रही है ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से हिंदुत्ववादी ताकतें दलिताें, अल्पसंख्यकों और बुद्धिजीवियों पर हो रहे हमलों से इसका पता लगा रहा है।
कांग्रेस का मुख्य एजेंडा इन ताकतों के खिलाफ एकजुट संघर्ष करने के लिए एक लोकतांत्रिक माेर्चा तैयार करना है।
इसके अलावा कालेधन का पता लगाने में सरकार की विफलता,बढते भ्रष्टाचार,बिगड़ती अर्थव्यवस्था तथा सरकारी
कर्मचारियों ,कामगारों ,किसान ,छात्र ,युवा ,महिलाओं तथा अन्य वर्गाें के लोगों में सरकार की गलत नीतियों को लेकर व्याप्त असंतोष पर चर्चा करके इसे दिशा देने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी । कांग्रेस में छह लाख 35 हजार पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।


