भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर समेत 3 उग्रवादी गिरफ्तार
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले की बगहा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले की बगहा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आज यहां बताया कि बगहा के अपर पुलिस अधीक्षक :अभियान: डी.के. झा को सूचना मिली थी की रंगीया दोन में कुछ नक्सली किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए इक्ठा हुए है। इसी सूचना के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर आलोक इलियास उर्फ विपुल को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सब जोनल कमांडर शिवहर जिले के पवित्र नगर का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान जोनल सब कमांडर की निशानदेही पर पुलिस ने जिले के बाल्मीकीनगर थाना क्षेत्र से दो उग्रवादी महेश उराव और चंचल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है।


