देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार के लिए माकपा कर रही काम : येचुरी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि लोकसभा चुनावों में देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार के निर्माण को लेकर माकपा मजबूती से काम करने जा रही है

भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि लोकसभा चुनावों में देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार के निर्माण को लेकर माकपा मजबूती से काम करने जा रही है।
मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए चुनाव परिणामों का जायजा लेने भोपाल पहुंचे श्री येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि माकपा और उससे सम्बंधित वामपंथी संगठन पूरा प्रयास करेंगे कि 2019 में देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्र में स्थापित न हो।
केंद्र और राज्य में कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों के साथ चुनावी साझेदारी पर उन्होंने कहा कि चूंकि विभिन्न राज्यों में राजनीतिक परिस्थितियां अलग-अलग हैं, इसलिए राज्यों के अनुरूप ही गठबंधन किया जाएगा।
इससे पहले माकपा के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं से जुड़ा एक ज्ञापन सौपा। श्री येचुरी के अलावा पूर्व सांसद सुभाषिनी अली समेत कई अन्य नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
मुख्यमंत्री को सौपे ज्ञापन में माकपा ने कर्ज मुक्ति की प्रक्रिया को नौकरशाही के चुंगल से मुक्त बनाने सहित कई सुझाव दिए और केरल की तरह कर्ज मुक्ति आयोग के गठन की मांग भी की। ज्ञापन में मुरैना जिला सहित चम्बल क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुए दलित आंदोलन को लेकर माकपा ने सभी मुकदमों की वापसी, गिरफ्तार लोगों की रिहाई समेत कई अन्य मांग की हैं।


