भाकपा ने जुनैद हत्याकांड की कड़ी निंदा की
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और हरियाणा राज्य एटक की जिला इकाइयों ने जुनैद हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार
फरीदाबाद। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और हरियाणा राज्य एटक की जिला इकाइयों ने जुनैद हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, स्टेशन और रेलगाड़ियों में सुरक्षा की मांग की। कामरेडों का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला।
हरियाणा राज्य एटक के महासचिव कामरेड बेचू गिरी ने कहा कि धार्मिक भेदभाव और जातिगत दुराव हमेशा ही किसी न किसी रूप में देश में जिंदा रहा है, लेकिन भाजपा के शासन में धार्मिक उन्माद बढ़ा है।
बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी आदि को नियंत्रित करने में विफल और अपने चुनावी वादों से मुकरने के बाद सरकार समाज के युवा पीढ़ी को रोजी रोटी और रोजगार प्राप्त करने की लड़ाई से भटकाकर धार्मिक उन्माद में लिप्त करने का प्रयास कर रही है। मजदूर, किसान और आम जनता को अपने जीवन को खुशहाल बनाने के संघर्ष से हटाकर धार्मिक आधार पर विभाजित करने का प्रयास बहुत ही चतुराई से किया जा रहा है।
मथुरा शटल की घटना रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस की विफलता उजागर करती है। साथ ही सामाजिक और मानसिक अवसाद भी हुआ है। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर मृतक और उसके साथियों को उतरने से रोक लेना और चाकू से हमला करना एक सुनियोजित षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रहा है।
धार्मिक उन्माद और उग्रता समाज में फैलेगी तो मजदूर, किसान और गरीब के अधिकारों की लड़ाई कमजोर होती जाएगी। कश्मीर इसका जीता जागता उदहारण है। इस मौके पर राज्य सचिव कामरेड ऊधम सिंह, कामरेड बैजू सिंह, कामरेड राम कुमार, शुभ नारायण प्रसाद और कामरेड आस मोहम्मद आदि मौजूद रहे।


