गौशाला से गाय चुराने वाले गिरफ्तार
मुंडाली क्षेत्र के ग्राम सिसोली में रात के अंधेरे में गोशाला से दो चोर गाय चुराकर ले गए

मेरठ। मुंडाली क्षेत्र के ग्राम सिसोली में रात के अंधेरे में गोशाला से दो चोर गाय चुराकर ले गए। गोशाला संचालक की तहरीर पर 2 लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुंड़ाली थाने मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर 6 गायों को बरामद कर गौशाला भिजवाया गया है।
मेरठ-गढ रोड़ पर सिसोली मे स्थित गोशाला है । गौशाला के संचालक ने गांव के आकाश पुत्र प्रदीप तथा राकेश पुत्र शीशपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात गोशाला से छरू गाय गायब थी। जिनकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि आकाश पुत्र प्रदीप तथा राकेश पुत्र शीशपाल निवासी सिसौली गायो को चुराकर ले गए हैं। वही गौशाला के संचालक तथा अन्य ग्रामीणों ने आकाश पुत्र प्रदीप तथा राकेश पुत्र शीशपाल निवासी सिसौली थाना मुंडाली के खिलाफ नामजद रिपोर्ट करते हुए थाने में तहरीर दी है जिनको पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा उनकी निशानदेही पर छह गाय को बरामद कर गौशाला भिजवा दिया गया है ।
थानाध्यक्ष मुंड़ाली विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।


