राजस्थान के अलवर में गाड़ी के नीचे आने से गौ तस्कर की मौत
राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में गायों से भरे वाहन को दौडाते समय एक तस्कर की गिरने से मृत्यु हो गयी तथा अन्य तस्कर वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहे

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में गायों से भरे वाहन को दौडाते समय एक तस्कर की गिरने से मृत्यु हो गयी तथा अन्य तस्कर वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहे।
पुलिस के अनुसार कल रात दौसा से गाै तस्करों के अलवर की ओर आने की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने लादिया के पास एक गोवंश से भरी गाड़ी का पीछा किया।
गोै तस्करों ने पुलिस को देख गाड़ी को लेकर डेरा गांव की ओर गाड़ी घुमा दी जहां रैणी पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख गो तस्करों ने गोवंश से भरी गाड़ी को डेरा गांव में घुसा दिया।
इस दौरान एक गोतस्कर संतुलन खोने के कारण गोवंश से भरी गाड़ी के नीचे आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गाड़ी में 25 गौवशं भरे हुये थे। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये ।
पुलिस ने गौ तस्कर के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , राजगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ताराचंद, सहित थानाधिकारी भी पहुंच गये है ।


