निर्माणाधीन एयरपोर्ट के पास गड्ढे मे गिरी गाय
एयरपोर्ट कर्मियों द्वारा मदद न करने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

जेवर। जेवर एयरपोर्ट के लिये अंडर ग्राउंड केबल के लिये खोदे गए गड्डे मे सोमवार को गांव किशोरपुर के पास एक गाय गिर गईं। ग्रामीणों ने एयरपोर्ट साइट के कर्मचारियों द्वारा घंटों तक मदद न करने का आरोप लगाते हुए पर गांव के पास रोड जाम कर दिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन ग्रामीणों की मदद से 5 घंटे बाद गड्ढे से निकाला।
जेवर एयरपोर्ट के लिये अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के लिये करीब 4 माह पहले गड्ढे खोदे गए थे, जिनको अभी तक नहीं भरा गया है। गांव किशोरपुर के पास सोमवार कों उसमे एक गाय गिर गईं। ग्रामीणों ने एयरपोर्ट साइट पर जाकर वहां मौजूद अधिकारियो से गाय को मदद निकालने के लिये मदद मांगी।
आरोप है की 4 घंटों तक कोई मदद नहीं की गईं। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने गांव किशोरपुर के पास रोड पर जाम लगा दिया। जाम के कारण एयरपोर्ट साइट पर निर्माण सामग्री लेकर जा रहे वाहन रुक गए।
जाम की सूचना पर एयरपोर्ट साइट के कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से गाय को गड्ढे से निकाला। जिसपर ग्रामीण शांत हुए और करीब 30 मिनट बाद जाम खोला।


