बिजली के तार से गाय की मौत
विद्युत विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही के चलते एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई

गाजियाबाद। विद्युत विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही के चलते एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई। मामला खोड़ा थाना क्षेत्र के पवन विहार खोड़ा का है। जहां विद्युत विभाग की लापरवाही से टासफार्मर के करन्ट लगने से सोमवार की सुबह गाय की मौत हो गई।
वही लोगों का आरोप है कि हमने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर को चारों तरफ से घेरने हेतु कई बार शिकायत की पर विद्युत विभाग ने हमारी शिकायत पर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज एक मूक पशू गाय ट्रांसफार्मर के नंगे तार होने से उसके चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई।
लोगो ने बताया कि हमारी कई शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा हुआ है पर उन्होंने उस का कोई उचित प्रबंध नहीं किया जिसके चलते आज एक गाय और इससे पहले भी यहां करन्ट लगने से दो गाय की मौत हो चुकी है। नगर पालिका परिषद भी कूड़े के ढेर को शिकयतों के बावजूद भी उठाने को राजी नहीं हैं। गौरतलब करने वाली बात यह है कि कब तक विद्युत विभाग की इस लापरवाही के चलते ओर कितने की जान जाएगी या फिर विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।


