कोविड-19 : भाजपा विधायक प्रजापति राहत कोष में देंगे 1 माह का वेतन
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने मंगलवार को कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की

बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने मंगलवार को कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में विधायक प्रजापति ने कहा, "वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए मैं अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देना चाहता हूं, कृपया जमा कराने का कष्ट करें।"
हालांकि, आज ही विधायक ने एक पत्र मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है, "मैं अपनी निधि का एक करोड़ रुपये कोविड केयर फंड में देने की स्वीकृति देता हूं, कृपया कार्यवाही कर अवगत करावें।"
इस बीच, बुंदेलखंड किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि विधायक या सांसद निधियों का धन दान करने की हिम्मत दिखा रहे हैं, जो जनता का ही पैसा है। अब तक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने यह नहीं कहा कि चुनाव के बाद बढ़ी अपनी चल-अचल संपत्ति दान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जनता का धन दान कर 'दानवीर कर्ण' बनना चाहते हैं। केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि एक अध्यादेश लाकर कोविड-19 की रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के बाद कमाई गई सभी संपत्तियां सरकारी कोष में जमा करें।
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट की तर्ज पर सूबे की योगी सरकार भी जल्द विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती और विधायक निधि को दो साल के लिए निलंबित करने का अध्यादेश लाने की योजना बना रही है। ऐसी स्थिति में तब इनके पास दान करने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा।


