कोविड-19 : इमरान के उपायों को आतिफ असलम का समर्थन
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से निपटने के तौर-तरीके को लेकर भले ही प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्ष के निशाने पर हों, लेकिन उन्हें गायक आतिफ असलम ने अपना समर्थन दिया

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में कोरोना वायरस से निपटने के तौर-तरीके को लेकर भले ही प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्ष के निशाने पर हों, लेकिन उन्हें गायक आतिफ असलम ने अपना समर्थन दिया है। आतिफ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो संदेश शेयर किया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इमरान द्वारा उठाए गए कदमों को सराहा है।
उन्होंने वीडियो में कहा, "प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो कदम उठाए हैं, वे प्रशंसा के योग्य हैं। अल्लाह का शुक्र है कि मेरा संबंध किसी राजनैतिक दल से नहीं है लेकिन मैं फिर भी इमरान खान साहब की कोशिशों को सराहूंगा।"
उन्होंने इमरान को संबोधित करते हुए कहा, "इमरान खान साहब, आपको जब भी हमारी जरूरत होगी हम आपके साथ खड़े हैं। हमसे जो हो सकेगा हम करेंगे।"
कई भारतीय फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके आतिफ ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि सभी लोग सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का साथ दें और उनसे सरकार जो करने को कह रही है, वैसा ही करें।


