कोविड-19,लॉकडाउन में 109358 लोगों को घर पहुंचाया
देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के 109358 लोगों को सभी जरुरी मानकों का पालन करते हुए बस और विशेष ट्रेनों के जरिए घर पहुंचाया गया

जम्मू । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के 109358 लोगों को सभी जरुरी मानकों का पालन करते हुए बस और विशेष ट्रेनों के जरिए घर पहुंचाया गया है।
इस संबंध में प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जम्मू और कश्मीर जिला प्रशासन को जम्मू और उधमपुर रेलवे स्टेशनों के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 43 विशेष रेलगाड़ियाँ मिली जिनके जरिए अब तक 33532 फंसे हुए यात्रियों को पहुंचाया गया है। जबकि अब तक लगभग 75826 लोगों को लखनपुर से बस के जरिए घर पहुंचाया गया है।
इस दौरान कुल करीब 109358 लोगों को 43 विशेष रेलगाडियों और लखनपुर से बस के जरिए आवश्यक मानकों का पालन करते हुए निकाला गया है।
आंकड़ों के अनुसार तीन से चार जून के दौरान लगभग 869 फंसे यात्री लखनपुर से गये हैं और आज 827 यात्री 22वीं कोविड विशेष ट्रेन से जम्मू पहुंचे हैं। अब तक 22 ट्रेनें 17,836 फंसे हुए यात्रियों को लेकर जम्मू पहुंची हैं। अब तक 21 विशेष रेलगाड़ियां 15,696 यात्रियों को लेकर उधमपुर पहुंच चुकी हैं।


