कोविड1-9 : प्रसाद ने कहा, कर्मचारियों को घर से काम करनें दें आईटी कंपनियां
केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आईटी व आउटसोर्सिग कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आईटी व आउटसोर्सिग कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की है। प्रसाद ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, "कई आईटी कंपनियों के लिए घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मैं कर्मचारियों से इसका स्वागत करने का आग्रह करता हूं। मैं भारत की सभी आउटसोर्सिग एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंशिंग के आह्वान का सम्मान करें। हमें कोरोना वायरस के अभिशाप से मिलकर लड़ना है।"
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को शाम 5 बजे ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के आग्रह का सभी आईटी पेशेवरों से सम्मान करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में रविवार को 'जनता कर्फ्यू' की घोषणा की है।


