Begin typing your search above and press return to search.
कनाडा में एक हफ्ते में कोरोना के 17,325 नए मामले दर्ज
कनाडा में 17 सितंबर से लेकर अब तक कोविड-19 के 17,325 नए मामले सामने आए हैं।

ओटावा: कनाडा में 17 सितंबर से लेकर अब तक कोविड-19 के 17,325 नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में कुल कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 4,233,468 और 44,992 तक पहुंच गई है।
सप्ताह के दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट औसतन 10.1 प्रतिशत था।
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के अनिवार्य वैक्सीनेशन, टेस्टिंग और क्वारंटीन के आदेश को इस महीने के अंत मे समाप्त करने की उम्मीद है।
इस बीच, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के टीके की स्थिति और परीक्षण के परिणामों को जानने के लिए ऐप अराइवकैन का इस्तेमाल किया जाएगा।
Next Story


