Begin typing your search above and press return to search.
चीन से खरीदे गए कोविड-19 टीके जॉर्जिया पहुंचे
जॉर्जिया की सरकार द्वारा चीन से खरीदे गए राष्ट्रीय औषधि निगम (साइनोफार्म) द्वारा उत्पादित पहली खेप के कोविड-19 टीके 3 अप्रैल को राजधानी त्बिलिसी पहुंचे

बीजिंग। जॉर्जिया की सरकार द्वारा चीन से खरीदे गए राष्ट्रीय औषधि निगम (साइनोफार्म) द्वारा उत्पादित पहली खेप के कोविड-19 टीके 3 अप्रैल को राजधानी त्बिलिसी पहुंचे। जॉर्जिया के उप स्वास्थ्य मंत्री तामार गबुनिया ने मीडिया से कहा कि जॉर्जिया द्वारा खरीदे गए चीन के कोविड-19 टीके कई देशों में लगाए गए हैं और टीके सुरक्षित व प्रभावी साबित हुए हैं।
13 मार्च को, जॉर्जिया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाली 'कोविड-19 टीके की कार्यान्वयन योजना' के माध्यम से 43,200 खुराकें हासिल की। 15 मार्च को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। महामारी को रोकने के लिए, जॉर्जिया की सरकार ने वर्ष 2021 में देशभर में 60 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण की योजना बनाई है।
Next Story


