कोविड19 : हरियाणा में 182 मामले, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद सबसे आगे
हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। यहां सबसे ज्यादा मामले नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आए हैं

नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। यहां सबसे ज्यादा मामले नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आए हैं।
हरियाणा में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले नूंह इलाके में मिले हैं। नूंह में कोरोना वायरस के 45 रोगियों का पता चला है। दूसरे नंबर पर गुरूग्राम में 32 और फिर फरीदाबाद में 31 व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हरियाणा में अभी तक कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस पर जारी बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद से सटे पलवल में भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पलवल में कुल 29 व्यक्ति अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने हरियाणा में कोरोनावायरस की रोकथाम और इससे निपटने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन कम कंट्रोल रूम स्थापित किया है। हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से टेलीमेडिसिन को भी जोड़ा गया है।"
कोरोना वायरस की जांच के लिए गुड़गांव में 5 निजी प्रयोगशालाओं को भी अधिकृत किया गया है। राज्य सरकार के मुताबिक ऐसी ही निजी प्रयोगशालाओं को रोहतक, हिसार, पंचकूला, और नूंह में कोरोना वायरस की जांच की इजाजत दी जाएगी।
हरियाणा सरकार ने राज्य में 14 स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए हैं। हरियाणा के इन विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 3000 बेड रिजर्व रखे गए हैं। यहां कोरोना वायरस के रोगियों के उपचार संबंधी सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में अभी तक कुल 4489 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 2961 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं। 182 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं 1346 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


