अदालतों में कामकाज 31 मई तक बंद
लाकडाउन चार के चलते हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अदालतों के कामकाज पर फिर से रोक लगा दी है।

शिमला। लाकडाउन चार के चलते हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अदालतों के कामकाज पर फिर से रोक लगा दी है।
करीब डेढ़ महीने से बंद अदालतों में सोमवार को कामकाज शुरू होने के साथ ही इन्हें फिर से 31 मई तक बंद रखने के आदेश जारी हो गए हैं। हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चूंकि आपदा प्रबंधन सेल ने 31 मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में अदालतों में इस मियाद के दौरान पुरानी व्यवस्था के तहत सिर्फ जरूरी केस की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी।
उधर, उच्च न्यायालय के आदेशों पर सोमवार को जिला अदालत में कामकाज शुरू हुआ, लेेकिन दोपहर बाद उच्च न्यायालय के 31 मई तक कामकाज बंद करने के आदेश आ गए।
लॉकडाउन के चलते अधिवक्ताओं की सोमवार को नाम मात्र ही उपस्थिति रही। मुश्किल से 10 फीसदी वकील ही अदालत पहुंच पाए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बंद रहने से अदालत में काम निपटने आने वाले लोग भी नहीं पहुंचे।


