अदालत में हाजिर ना होने पर कांस्टेबल को भेजा जेल
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की डकैती अदालत के विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार मल्ल ने करीब डेढ़ वर्ष तक अदालत में हाजिर न होने पर एक कांस्टेबल को जेल भेज दिया है
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की डकैती अदालत के विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार मल्ल ने करीब डेढ़ वर्ष तक अदालत में हाजिर न होने पर एक कांस्टेबल को जेल भेज दिया है।
बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के शंकर गुरु चौराहे पर चाय विक्रेता दिनेश कुमार साहू ने डकैती अदालत में मर्दनाका पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार और विनय प्रताप सिंह यादव के खिलाफ 12 फरवरी 2009 को 500 रुपये प्रति माह देने की मांग करने अौर पैसा नहीं देने पर चाय विक्रेता के हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया था ।
दायर मुकदमे में जमानत के बाद विनय प्रताप सिंह यादव सिपाही करीब डेढ़ साल से लगातार गैरहाजिर चल रहा था।
अदालत द्वारा 14 दिसंबर 2016 को जारी किए गैर जमानती वारंट के बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ था और कल हाजिर हो कर गैर जमानती वारंट को वापस लेने की उसने अर्जी दी।
विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार मल्ल ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उसे विधि विरुद्ध ठहराया और कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह यादव को हिरासत में लेकर जेल भेजने के आदेश दिए। अदालत मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को करेगी ।


