नरेन्द्र पटेल की याचिका पर सुनवाई को तैयार कोर्ट
हार्दिक पटेल के साथी और पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल अब बीजेपी के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए है नरेन्द्र पटेल ने 1 करोड़ रुपये देकर खरीदने के मामले में याचिका गांधीनगर कोर्ट में फाइल की है

गुजरात। हार्दिक पटेल के साथी और पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल अब बीजेपी के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए है नरेन्द्र पटेल ने 1 करोड़ रुपये देकर खरीदने के मामले में याचिका गांधीनगर कोर्ट में फाइल की है जिस पर अब कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है।
वीओ- नरेन्द्र पटेल ने रिश्वत देने के मामले में गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी समेत 4 के खिलाफ याचिका लगाई है...नरेन्द्र पटेल ने अपनी याचिका में लिखा कि मुझे खरीदने की कोशिश की गई है वरुण पटेल के जरिए मुझसे संपर्क किया गया ।
पटेल ने याचिका में यह भी लिखा है कि पाटीदार समाज को भी ये लोग पैसे के जरिए तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं इसी याचिका पर गांधीनगर कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है , कहा जा रहा है कि जल्द ही सुनवाई शुरु हो जाएगी, आपको बता दें कि दो दिन पहले मीडिया के सामने आकर नरेंद्र पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए बड़ा खुलासा किया था।
नरेंद्र पटेल ने 10 लाख रुपये दिखाकर कहा था कि ये पैसे मुझे बीजेपी ने दिए है, उन्होंने यह दावा भी किया था कि बीजेपी ने मुझे खरीदने के लिए 1 करोड़ की पेशकश की थी।


