देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है: रविशंकर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने लेह पहुंचकर सैनिकों के उत्साहवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि देशवासियों को उन पर गर्व है।

नयी दिल्ली। विधि और न्याय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने लेह पहुंचकर सैनिकों के उत्साहवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि देशवासियों को उन पर (श्री मोदी पर) गर्व है।
श्री प्रसाद ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने ट्वीट किया, “सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “गर्व है देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर जो आज स्वयं लेह पहुंचकर सेना के वीर जवानों का उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं।”
“सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 3, 2020
मैं देश नहीं झुकने दूँगा”
गर्व है देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर जो आज स्वयं लेह पहुँच कर सेना के वीर जवानों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।
India is so proud of PM @narendramodi who is in Leh today to encourage our brave soldiers.#ModiInLeh pic.twitter.com/b4qMSmFtlY
गौरतलब है कि श्री मोदी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत गलवान घाटी में चीन के सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष के बाद की स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को लेह पहुंचे।


