बीबीसी प्रकरण से वैश्विक स्तर पर उड़ रही देश की हंसी : खोवाल
हरियाणा कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल ने वैश्विक मीडिया संस्थान बीबीसी पर आयकर विभाग की छापेमारी की निंदा करते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि इस प्रकरण सेे वैश्विक स्तर पर देश की हंसी उड़ रही है

हिसार। हरियाणा कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल ने वैश्विक मीडिया संस्थान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कापोर्रेशन (बीबीसी) पर आयकर विभाग की छापेमारी की निंदा करते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि इस प्रकरण सेे वैश्विक स्तर पर देश की हंसी उड़ रही है।
श्री खोवाल ने यहां जारी बयान में इसे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला करार दिया और कहा कि बीबीसी गुजरात दंगों पर वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन‘ जारी करने का खामियाजा भुगत रहा है।
उन्होंने आरोेप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक समेत सोशल मीडिया और समूचे मीडिया को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही है और अब वैश्विक मीडिया पर भी दबाव बनाना चाहती है।
उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह की दबाव की नीति से मीडिया और सोशल मीडिया को कंट्रोल कर मोदी सरकार देश की जनता से क्या छुपाना चाहती है? उन्होंने कहा कि पहले से सरकार की इस तरह की कार्रवाई के कारण ही वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में देश की रैंकिंग 180 में से 150 है, जो एक चिंता का विषय है और देश की साख पर प्रश्न चिह्न खड़ा करती है।


