संकल्प से आगे बढ़ता है देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोस्ती की नई इबारत लिखते हुए गुजरात के अहमदाबाद में आईक्रिएट केेंद्र का उद्घाटन किया

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोस्ती की नई इबारत लिखते हुए गुजरात के अहमदाबाद में आईक्रिएट केेंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल मैंने नेतन्याहू को गुजरात आने का न्यौता दिया था। वह इस साल आए और गुजरात भी आए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी संस्था का महत्व उसके स्थापना के साथ नहीं आंका जा सकता है। बाद में इसकी महत्ता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में गुजरात और गुजरातियों का नाम है। यहां से निकलने वाले नौजवानों से देश को काफी उम्मीदें हैं।
मोदी ने कहा कि देश का आकार नहीं देशवालों का संकल्प देश को आगे ले जाता है। मोदी ने कालीदास की एक पुस्तक में कही बात का उदाहरण देते हुए कहा कि बुद्धिमान व्यक्ति गुणों के आधार पर किसी बात पर अपना मन बनाता है जबकि मूर्ख दूसरों की राय पर अपनी राय बनाता है। उन्होंने कहा कि मंगल पर पहुंचा जा सकता है यह हमारे वैज्ञानिकों ने साबित किया है। मोदी ने इसरो की कामयाबी का जिक्र भी किया और कहा कि 100 से ज्यादा सैटेलाइट इन्होंने अंतरिक्ष में भेजा।
मोदी युवा भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं: नेतन्याहू
वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हंै और गुलेल की उछाल जैसी तेजी से इसे दुनिया के शक्तिशाली देशों की जमात में पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। नेतन्याहू ने आज अहमदाबाद जिले के बावला इलाके देव धोलेरा गांव में स्थित नवाचार तथा नई पीढ़ी के उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली संस्था आईक्रिएट के औपचारिक उद्घाटन के मौके पर मोदी की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि आइ पॉड और आइ पैड के बाद अब दुनिया को आईक्रिएट को भी जानने की जरूरत है जिसकी नींव श्री मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में रखी थी। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल भारत के साथ जल, कृषि, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान समेत सभी क्षेत्रों में भागीदारी के लिए तैयार है। उन्होंने अपने करीब आठ मिनट लंबे अंग्रेजी में दिए गए भाषण का समापन जय हिंद, जय भारत और जय इजरायल कह कर किया।
नेतन्याहू के स्वागत के लिए मोदी ने फिर तोड़ा प्रोटोकॉल
भारत के दौरे पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ कर स्वागत किया जिसके बाद हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तक तीनों ने आठ किलोमीटर लंबे रंगारंग रोड शो में भाग लिया। 'इंडिया कल्चरल रोड शोÓ नाम वाले इस रोड शो के लिए रास्ते में 50 मंच बनाए गए थे।


