राष्ट्रपति पद के चुनाव के वोटों की गिनती शुरू
देश के नये राष्ट्रपति के लिए सोमवार को हुए चुनाव के वोटों की गिनती आज पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो गयी
नयी दिल्ली। देश के नये राष्ट्रपति के लिए सोमवार को हुए चुनाव के वोटों की गिनती आज पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो गयी। राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है।
मतगणना के नतीजों की आज शाम तक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है। मतगणना के दौरान सबसे पहले संसद भवन की मत पेटी खोली गयी। वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर हो रही है। लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा नेेेे गत सोमवार को संवाददाताओं को बताया था कि चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ। इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के अलावा राज्य विधानसभाओं के सदस्य ही मतदान करते हैं।
लोक सभा और राज्य सभा के कुल 771 सदस्यों में से 768 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्यों के 4100 विधायकों में से 4075 ने देश के प्रथम नागरिक के चुनाव के लिए मतदान किया।
संसद भवन परिसर में सोमवार को कम से कम 714 सांसदों ने वोट डाले जबकि शेष सांसदों ने राज्यों की विधान सभा में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन के परिसर में सबसे पहले वोट डाला।
वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को सामाप्त हो जायेगा। संसद भवन में 23 जुलाई को श्री मुखर्जी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सदन में इसकी घोषणा की।


