राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे होगी शुरु
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर हुए चुनाव एवं बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु होगी

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर हुए चुनाव एवं बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और राज्य के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 29 केंद्रों पर मतगणना होगी। इनमें जोधपुर, नागौर, करौली- धौलपुर एवं गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाये गये हैं। प्रदेश में 53 हजार 128 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान की मतगणना 235 कक्षों में होगी तथा पोस्टल बैलट से डाले गए मतों की गणना के लिए 62 कक्षों की व्यवस्था की गई हैं। पहले पोस्टल बैलेट मतों की गिनती की जायेगी और साढ़े आठ बजे से ईवीएम से डाले गये मतों गिनती शुरु की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गणना के लिए 2713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 790 टेबल्स लगाई गई हैं और सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 4033 राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्रवार 13 से 28 राउंड की मतगणना होगी। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी जबकि लोकसभा क्षेत्रवार सबसे कम 20 राउंड टोंक-सवाई माधोपुर और सबसे अधिक 28 राउंड राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में होंगे।
श्री गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना टेबल्स के लिए करीब 3550 माइक्रो ऑब्जर्वर और 1200 से अधिक सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि काउंटिंग हॉल में संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा या वीडियोग्राफी से मय दिनांक और समय की मोहर के साथ कवरेज की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 25, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 25, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक-एक प्रत्याशी, अन्य कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीयों सहित कुल 266 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमाया था। प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 एवं दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 152 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
मतगणना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित चार केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों सहित 266 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत खुलने वाली है।


