नाटकीय घटनाक्रम के बाद हुई मतगणना, पटेल, शाह और ईरानी जीते, वाघेला के रिश्तेदार हारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में तीन सीटों पर कल हुए नाटकीय घटनाक्रम और कई क्रॉस वोटिंग के बीच हुए राज्यसभा चुनाव की मध्यरात्रि के बाद हुई मतगणना में अहमद पटेल, अमित शाह की जीत हुई
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में तीन सीटों पर कल हुए नाटकीय घटनाक्रम और कई क्रॉस वोटिंग के बीच हुए राज्यसभा चुनाव की मध्यरात्रि के बाद हुई मतगणना में कांग्रेस के प्रत्याशी तथा सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत हुई।
हालांकि भाजपा के तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस छोड कर पार्टी में आये बलवंतसिंह राजपूत और पूर्व मुुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के रिश्तेदार नजदीकी अंतर से हार गये। श्री वाघेला समेत उनके समर्थक सात विधायकों ने भाजपा के लिए वोटिंग किया था। चुनाव आयोग ने भाजपा के लिए क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के वाघेला खेमे के दो विधायकों राघवजी पटेल और भोला गोहिल के मत रद्द कर दिये। इसके बाद मध्यरात्रि के बाद डेढ बजे के आसपास मतगणना शुरू हुई।
मतदान समय से दो घंटे पहले करीब दो बजे ही पूरा हो गया था। मतगणना पांच बजे से होनी थी। पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद यह रूक गयी थी। शुरूआती अनाधिकारिक आंकडो के अनुसार श्री शाह और श्रीमती ईरानी को 46 मत जबकि श्री पटेल को 44 मत मिले। कुल 176 विधायकों ने मतदान किया था पर दो मत रद होने से जीत के लिए न्यूनतम 44 मत की जरूरत हो गयी।
श्री पटेल ने पांचवी बार राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कहा कि इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीतेगी। इस बीच, कांग्रेस को जीत के बावजूद हालांकि अपेक्षा से काफी कम वोट मिले हैं।


