Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न

उत्तराखंड में तीन चरणों में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोमवार को शुरू हुई मतगणना मंगलवार सुबह लगभग 24 घंटे बाद संपन्न हो गयी।

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न
X

देहरादून । उत्तराखंड में तीन चरणों में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोमवार को शुरू हुई मतगणना मंगलवार सुबह लगभग 24 घंटे बाद संपन्न हो गयी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लगभग 24 घंटे प्रदेश के 12 जनपदों के 89 विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चली। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 55,572 पदों पर चुनाव हुआ जबकि 30,663 पद अभी रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि 3824 सदस्य चुनाव में जीते हैं जबकि 21,085 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये है। ग्राम प्रधान के 7485 पदों के गणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, जबकि 124 पद अभी रिक्त हैं। इनमें 5847 ग्राम प्रधान चुनाव लड़कर जीते हैं तथा 1514 निर्वाचित निर्वाचित हुए हैं।

श्री भट्ट ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 2984 प्रत्याशी विजयी हुए हैं, जबकि 10 पद रिक्त हैं। इसी तरह 300 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध और 2674 चुनाव में जीते हैं । जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 356 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं और नौ सदस्य निर्विरोध विजयी हुये हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it