पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू, कुल 33 उम्मीदवार मैदान में
पंजाब की चार विधानसभा सीटों फगवाड़ा, दाखा, मुकेरियां और जलालाबाद के लिये गत 21 अक्तूबर को हुये उपचुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू

चंडीगढ़ । पंजाब की चार विधानसभा सीटों फगवाड़ा, दाखा, मुकेरियां और जलालाबाद के लिये गत 21 अक्तूबर को हुये उपचुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई जिसमें 33 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है। चुनाव परिणाम दोपहर 12 बजे से आने शुरू हो सकते हैं।
राज्य की इन चारों विधानसभा सीटों गत 21 अक्तूबर को औसतम 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनमें फगवाड़ा में र 55.97 प्रतिशत, मुकेरियाँ में 58.62 प्रतिशत, दाखा में 71.64 प्रतिशत और जलालाबाद में 75.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
चारों सीटों पर मुख्य रूप से मुकाबला प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के प्रत्याशियों में है हालांकि आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), लोक इंसाफ पार्टी (लोइंपा) जैसी पार्टियां भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं जो इन मुकाबलों को कुछ हद तक त्रिकोणीय या बहुकोणीय बना सकती हैं।
जलालाबाद विधानसभा सीट वहां से विधायक रहे शिराेमणि अकाली दल(शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और फगवाड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सोम प्रकाश के गत लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर संसद में पहुंचने, दाखा सीट आम आदमी पार्टी(आप) विधायक एच.एस. फुलका के इस्तीफा देने और मुकेरियां सीट कांग्रेस विधायक रजनीश कुमार पब्बी की मृत्यु होने के कारण रिक्त हुई हैं। चारों ही दल इनमें से अपनी सीटें बरकरार रखने केे साथ ही अन्य दलों से सीटें छीनने का प्रयास करेंगे।


