आरआईटी में काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ
छत्तीसगढ़ के प्रथम प्राइवेट तथा 22 वर्ष पुराना आरआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के विभिन्न कॉलेजों में कॉउंसलिंग तथा भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.........
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम प्राइवेट तथा 22 वर्ष पुराना आरआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के विभिन्न कॉलेजों में कॉउंसलिंग तथा भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमे इंजीनियरिंग के 642, एमबीए के 120, पीजीडीएम के 60, बीबीए के 80, बीकॉम-बीकॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन ) में 120, बीएड में 100, डीएलएड में 100, नर्सिंग में 80, एमसीए में 60 तथा एमटेक में 126 सीटों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसकी जानकारी संस्था के सचिव शैलेन्द्र जैन ने जानकारी दी कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने अपना डीटीडीडीएफ सेंटर आरआईटी में स्थापित किए हैं जो विद्यार्थियों के पढाई में सहक होंगे। उन्होंने कहा कि हम पढ़ाई के गुणवत्ता के साथ साथ विद्यार्थियों के समूचे विकास तथा उनके कैंपस के माध्यम से कैसे सलेक्शन हो इसे मद्देनजर रखते हुए सभी विद्यार्थियों को गाइड करते हैं
साथ ही ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवाते हैं जिससे सभी विद्यार्थी को कैंपस में आसानी से नौकरी मिल जाए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की जिससे विद्यार्थी आगे चलकर अपने लिए सुनहरा भविष्य निर्मित कर सके तथा किसी भी विद्यार्थी को यदि कॉउंसलिंग की जरुरत है तो वे आरआईटी में संपर्क कर सकते हैं जिससे उन्हें मालूम हो की कौन से पाठ्यक्रम का चयन करने से उनका भविष्य बेहतर बन सकता है और उन्हें आसानी से नौकरी उब्लब्ध हो सकती है।


