लोगो की समस्या के मुद्दे को लेकर पार्षद की जनसभा
विजय नगर के प्रताप विहार सेक्टर-11,ए ब्लॉक निवासी विजय कसाना ने आगामी पार्षद पद के चुनाव लड़ने की तैयारी की है
गाजियाबाद। विजय नगर के प्रताप विहार सेक्टर-11,ए ब्लॉक निवासी विजय कसाना ने आगामी पार्षद पद के चुनाव लड़ने की तैयारी की है। उन्होंने इस बार अपने वार्ड के लोगो की पेयजल व्यवस्था, टूटी हुई सड़कों ओर सफाई के मुद्दे को लेकर पार्षद के चुनाव के लिए अपने निवास पर लोगो की जनसभा की।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उनके समर्थन में इकट्ठे हुए और विजय कसाना को आगे करते हुए निर्दलीय पद से चुनाव लड़ने की सिफारिश किया।
उन्होंने जनता का आदेश मानते हुए इस बार वार्ड 55 से पार्षद के चुनाव के लिए कमर कस ली ओर उनका कहना है कि मैं अपने वार्ड की लोगो की समस्याओं को देखते हुए उनको अस्वच्छ पानी, टूटी सड़क, टूटी नाली व जलभराव की समस्याओं को मुक्त कराऊंगी और जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार रहने का वादा करती हूं।
आप को बता दे कि विजय कसाना एक सामाजिक कार्यकत्री महिला है और वो जनता की पिछले कई वर्ष से सेवा कर रही है। यह हमेशा महिलाओं और अन्य सभी के साथ दुख दर्द मे हमेशा साथ खड़ी रहती है। जिससे इनकी समाज मे काफी लोकप्रियता है इस बार वार्ड 55 समान्य महिला सीट है।


