Begin typing your search above and press return to search.
पार्षद दमयंतीन गजेन्द्र ने महिला कमाण्डों को किया लाठी वा टार्च का वितरण
जोधापुर वार्ड के पार्षद दमयंतीन गजेन्द्र द्वारा महिला कमाण्डों का गठन किया गया

धमतरी। जोधापुर वार्ड के पार्षद दमयंतीन गजेन्द्र द्वारा महिला कमाण्डों का गठन किया गया। पार्षद द्वारा महिला कमाण्डो को टार्च व लाठी का वितरण किया गया।
इस मौके पर भगवती नेताम, बुधाबाई, ज्योति डहरिया, दिनेश्वरी सुखवंतीन, जमुना बाई, रमौैतिन, सेवती, जानकी, अनसुईया, आसीन, परदेशीन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
Next Story


