सदस्य संख्या के अभाव में नहीं पास हो सका गीता हर्षाना के विरुद्ध रखा गया अविश्वास प्रस्ताव
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता हर्षाना के विरुद्ध रखा गया अविश्वास प्रस्ताव आज सदस्य संख्या के अभाव में पास नहीं हो सका

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता हर्षाना के विरुद्ध रखा गया अविश्वास प्रस्ताव आज सदस्य संख्या के अभाव में पास नहीं हो सका।
बताया गया है कि बीस सदस्यीय जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अध्यक्ष गीता हर्षाना के ढाई वर्ष का कार्यकाल होने के बाद सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था।
इसके लिये आज मतदान की तारीख तय की गई थी। आज जिला पंचायत कार्यालय में निर्धारित समय पर 14 सदस्य उपस्थित हुए, जिसमे एक सदस्य राकेश रुस्तम सिंह येन वक्त में बाहर आ गए और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव में भाग न लेने की घोषणा कर दी।
इससे सदन में मात्र 13 सदस्य उपस्थित रहे और अविश्वास प्रस्ताव पास करने के लिये 14 सदस्यों का होना जरूरी था। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव सदस्य संख्या के अभाव में पास नही हो सका। इसकी विधिवत घोषणा कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने की और कहा कि अब गीता हर्षाना ही पुनः अध्यक्ष रहेंगी।


