Top
Begin typing your search above and press return to search.

जेवर के गांवों में 3.38 करोड़ की लागत विकास कार्य शुरू

 जेवर क्षेत्र का अलीगढ सीमा से लगा हुआ अधिकांश गांव  विगत कई वर्षों से विकास की दौड़ में पिछड गया था

जेवर के गांवों में 3.38 करोड़ की लागत विकास कार्य शुरू
X

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र का अलीगढ सीमा से लगा हुआ अधिकांश गांव विगत कई वर्षों से विकास की दौड़ में पिछड गया था। सोमवार को जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग व विधायक निधि कई विकास कार्यों की शुरुआत की गई।

गांव दयौरार के पूर्व प्रधान यशपाल सिंह ने कहा कि एक साल के अंदर तकरीबन 12 करोड़ रुपए की धनराशि से जिला पंचायत के माध्यम से, जेवर विधायक द्वारा जो कार्य इस क्षेत्र को दिए गए हैं, उनसे ज्यादतर गांवों की दुर्दशा तरक्की में तब्दील हो जाएगी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर क्षेत्र के गांव नगला बंजारा में 26 लाख रुपए, थोरा में 01 करोड 33 लाख रुपए, भवोकरा में 35 लाख रुपए, दयौरार में 44 लाख रुपए, चांचली में 22 लाख रुपए व अली अहमदपुर उर्फ गढी में 79 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य का शुभारंभ फीता काट कर किया।

थोरा में खटीक समाज की चौपाल पर आयोजित खटीक समाज के लोगों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। गांव भवोकरा के 90 वर्षीय अशोक चक्र प्राप्त कर्नल जसराम सिंह के घर जाकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उनका हालचाल जाना।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नल जसराम सिंह को सम्मानित किया था, जिन्होने मिजोरम में देश विरोधी ताकतों को परास्त कर, देश का गौरव बढ़ाया था। इस मौके पर रामवीर शर्मा, विजय पाल सिंह, विक्रम प्रधान, रमेश प्रधान, आकाश सिंह, नरेश जोगी, इन्दरजीत जोगी, संजय जोगी, नरेन्द्र सिंह, सुभाश सिंह, राजेश सिंह प्रधान, प्रेमवीर सिंह, दीपक छौंकर, शैलेन्द्र सिंह प्रधान, बिजेन्द्र सिंह, दलपत सिंह, सीताराम सिंह, सुखवीर सिंह, प्रमोद सिंह प्रधान, विजयपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, यादराम छौंकर, सुखवीर सिंह पूर्व प्रधान, ज्ञानेन्द्र सिंह, सरदार सिंह, चतर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it