Top
Begin typing your search above and press return to search.

कास्मो एक्सपो 2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर का आज होगा शुभारंभ

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कास्मोपालिटिन आरआई डिस्ट्रिक्ट.3261 के द्वारा चौदहवें वर्ष का आयोजन कास्मो एक्सपो-2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर का शुक्रवार,13 जनवरी की शाम 7 बजे विधानसभा रोड स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में भव्य शुभारंभ होगा

कास्मो एक्सपो 2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर का आज होगा शुभारंभ
X

रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कास्मोपालिटिन आरआई डिस्ट्रिक्ट.3261 के द्वारा चौदहवें वर्ष का आयोजन कास्मो एक्सपो-2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर का शुक्रवार,13 जनवरी की शाम 7 बजे विधानसभा रोड स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में भव्य शुभारंभ होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रो. शशांक रस्तोगी, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर व विशेष अतिथि होंगे बायोडायवर्सिटी के चेयरमैन रो.राकेश चतुर्वेदी। मध्यभारत के सबसे बड़े एक्सपो में शासकीय व निजी सेक्टर के करीब 350 स्टाल शामिल हैं। जिसमें उद्योग-व्यापार से जुड़े प्राय: सभी सेक्टर है। रोजाना शाम कास्मो एक्सपो में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा।

क्लब प्रेसीडेंट रो.आशुतोष सिंग, सचिव रो. पियूष सुराना व प्रोग्राम चेयरमैन रविन्द्र सिंग शिरे ने बताया कि कास्मो एक्सपो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर अब मध्यभारत का सबसे बड़े ट्रेड फेयर के रूप में स्थापित पहचान बना चुका है। कास्मो एक्सपो में इस बार लगभग 350 स्टाल हैं जिसमें उद्योग-व्यापार से जुड़े प्राय: हर सेक्टर शामिल हैं। शासकीय स्टॉलों के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारियां मिलेगी। एक्सपो में छत्तीसगढ़ से बाहर प्रांत के लोग भी पहुंचते हैं।

एक्सपो में शामिल सेक्टर-

रियल एस्टेट, बिल्ंिडग कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स डिजाइन, टेक्नोलॉजी इनोवेशन, मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस, बैंक एंड फाइनेंस, ट्रेवल्स एंड टूरिज्म, एजुकेशन, हेल्थ केयर,लाइफ स्टाइल व जनरल स्टॉल शामिल हैं। इनमें शासकीय विभागों व निजी समूह के स्टॉल हैं।

पहली बार 45 स्टॉलों के साथ फूड कोर्ट -

फूड कोर्ट का स्टॉल इस बार रायपुर फूडी लवर्स के द्वारा संचालित किया गया है, जिनके लिए एक अलग वृहद डोम हैं जहां पर 45 स्टॉल है। स्वाद के चाहने वालों को पूरे देश के हर राज्य के व्यजंनों का जायका यहां मिलेगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी यहां प्रमुखता से उपलब्ध मिलेंगे। रायपुर फूडी लवर्स ने पिछले दिनों रायपुर में फूड फेस्ट का आयोजन किया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था।

कास्मो एक्सपो के प्रमुख सहयोगी -

कास्मो एक्सपो- 2023 के प्रमुख सहयोगियों में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग, क्रेडाई, राडा, एएसए एडवर्टाइजिंग श्रीराम बिजनेस पार्क शामिल हैं। स्टे्रन्थ पार्टनर में शामिल हैं जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, आरडीसी कांक्रीट, सागर टीएमटी, नॉलेज पार्टनर है मैट्स यूनिवर्सिटी तथा बैकिंग सहयोगी है एचडीएफसी होम लोन व पीएनबी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it